कई लोगों को अपने घर में अलग-अलग तरह की तस्वीरें लगाने का शौक होता है। लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है की किन तस्वीरों को लगाना घर के लिए अच्छा है और किन तस्वीरों को घर में न लगाया जाए,अगर घर में वास्तु के अनुसार तस्वीरें लगाई जाएं तो ये तस्वीरें भी आपके फायदे का कारण बन सकती हैं। लेकिन अगर वास्तु के अनुसार नहीं है तो उन तस्वीर के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जानिए तस्वीरों के जुड़ी कुछ खास बातें-
बेडरूम में काले, नीले या जामुनी जैसे डार्क रंगों की तस्वीर नहीं लगाना चाहिए। ऐसे कलर की तस्वीर लगाने से उस घर में रहने वाले दम्पति के जीवन में कलह पैदा होता है। अगर बेडरूम में सफेद, हल्के गुलाबी या हल्के पीले जैसे रंगों की तस्वीर लगाई जाये तो पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है।
घर में सुख शांति और समृद्धि के लिए घर और बेडरूम में हँसते हुए बच्चे की तस्वीर लगाए। घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है घर के लोगो को कार्य में सफलता प्राप्त होती है।
वास्तु के अनुसार बच्चो के रूम में हिंसक जानवर की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने से उनकी मानसिकता पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
घर में हमेशा पितरो की तस्वीर उत्तर दिशा में ही लगाए। उत्तर दिशा में तस्वीर लगाने से हमेशा पितरो का आशीर्वाद रहता है। उत्तर दिशा के अलावा अन्य दिशा शुभ नहीं मानी गयी है।
Contact Me:- +919855792661
All Problem Solution In Your Life By Astrology
ReplyDeleteGood information. These tips are useful. Keep it up.
ReplyDeleteLove Marriage Specialist astrologer